राजस्थान में सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान सहित तीन की मौत

By भाषा | Updated: December 13, 2021 13:30 IST2021-12-13T13:30:48+5:302021-12-13T13:30:48+5:30

Three including CRPF jawan killed in road accident in Rajasthan | राजस्थान में सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान सहित तीन की मौत

राजस्थान में सड़क हादसे में सीआरपीएफ जवान सहित तीन की मौत

जयपुर, 13 दिसंबर राजस्थान के अजमेर जिले में एक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के एक जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, रविवार रात एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग नसीराबाद-ब्यावर मार्ग से भवानीखेड़ा गांव में अपने घर लौट रहे थे तभी एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। नसीराबाद के थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का जवान कुलदीप रावत भी शामिल है जो छुट्टी पर घर आया था। अन्य दो मृतकों की पहचान योगेंद्र रावत और मुकेंद्र रावत के रूप में हुई। दोनों भाई थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three including CRPF jawan killed in road accident in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे