एनजीओ प्रबंधक के अपहरण के आरोप में दिल्ली के तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 20, 2021 00:55 IST2021-11-20T00:55:37+5:302021-11-20T00:55:37+5:30

Three Delhi policemen arrested for kidnapping NGO manager | एनजीओ प्रबंधक के अपहरण के आरोप में दिल्ली के तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

एनजीओ प्रबंधक के अपहरण के आरोप में दिल्ली के तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 19 नवंबर दिल्ली के तीन पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के प्रबंधक का अपहरण करने और छोड़ने के लिए उनके परिवार से 5 लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार को तब यह मामला सामने आया जब आरोपियों ने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के परिसरों में अवैध कॉल सेंटर संचालित होने का आरोप लगाते हुए वहां छापेमारी की।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने जांच के बहाने प्रबंधक को अवैध रूप से पकड़ लिया और रिहा करने के लिए पांच लाख रुपये की मांग की।

उन्होंने कहा, ''मामले के संबंध में पहाड़गंज थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और हम उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Delhi policemen arrested for kidnapping NGO manager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे