चतरा (झारखंड), 30 दिसंबर जिले के टंडवा थाना क्षेत्र में हुए साइबर अपराध के एक मामले में संलिप्त तीन अपराधियों को स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को रांची से गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि टंडवा थाने के मिश्रोल गांव निवासी अमन कुमार गुप्ता से साइबर अपराधियों ने इंफोलिंकफिन कंपनी से ऋण देने के नाम पर प्रलोभन देकर 1,20,363 रुपए की ठगी की थी।
इसी मामले में थाना पुलिस ने रांची से तीन अभियुक्तों प्रद्युम्न कुमार (21), रौशन कुमार (21) और अजीत कुमार (19) को आज गिरफ्तार किया।
पुलिस ने मौके से एक स्कार्पियो, दो लैपटॉप, सात मोबाइल, एक पॉश मशीन, 12 एटीएम कार्ड, दो पासबुक, एक चेक बुक व एक नोटबुक बरामद किया है।
पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।