पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में कोरियर कंपनी के तीन कर्मी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: April 13, 2021 15:15 IST2021-04-13T15:15:13+5:302021-04-13T15:15:13+5:30

Three courier company personnel arrested for giving false information to police about robbery | पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में कोरियर कंपनी के तीन कर्मी गिरफ्तार

पुलिस को लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में कोरियर कंपनी के तीन कर्मी गिरफ्तार

नोएडा(उप्र),13 अप्रैल थाना सूरजपुर पुलिस को 16 लाख रुपये की लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में कोरियर कंपनी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बीती रात को एक कोरियर कंपनी में काम करने वाले आलोक शर्मा तथा अनिल ने थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना दी कि हथियारबंद बदमाशों ने उनसे 16 लाख रुपये लूट लिए हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और जब गहनता से पूछताछ की गई तो, उनके बयान में विरोधाभास नजर आया।

उन्होंने बताया कि शक होने पर पुलिस ने आलोक तथा अनिल से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि इस घटना में उनका एक अन्य साथी अवधेश भी शामिल है। पुलिस ने अवधेश को भी पकड़ लिया है।

तीनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि वे लोग कर्ज में डूबे हुए हैं, इसलिए उन्होंने फर्जी लूट की सूचना दी, ताकि कोरियर कंपनी की रकम को वह हड़प जाएं।

पुलिस ने इनके पास से 5,53,000 रुपये बरामद किए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three courier company personnel arrested for giving false information to police about robbery

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे