तेलंगाना में ‘जमीन विवाद’ को लेकर तीन भाइयों का अपहरण, मुक्त कराया गया

By भाषा | Updated: January 6, 2021 15:35 IST2021-01-06T15:35:24+5:302021-01-06T15:35:24+5:30

Three brothers kidnapped over 'land dispute' in Telangana, freed | तेलंगाना में ‘जमीन विवाद’ को लेकर तीन भाइयों का अपहरण, मुक्त कराया गया

तेलंगाना में ‘जमीन विवाद’ को लेकर तीन भाइयों का अपहरण, मुक्त कराया गया

हैदराबाद, छह जनवरी पुलिस ने कथित तौर पर खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताने वाले लोगों द्वारा अपहृत किए गए एक पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और उनके दो भाइयों को बुधवार तड़के मुक्त करा लिया।

इस मामले में पुलिस को आंध्र प्रदेश के एक पूर्व मंत्री पर संदेह है।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि मंगलवार रात बोवेनपल्ली इलाके में प्रवीण कुमार के घर तलाशी लेने के बहाने करीब 15 लोग घुस गए जिन्होंने खुद को आयकर विभाग का अधिकारी बताया।

उन्होंने बताया कि गिरोह ने कुमार और उनके दो भाइयों को पहले एक कमरे में बंद कर दिया और फिर उन्हें एक फार्महाउस ले गए।

अधिकारियों ने कहा कि संदेह होने पर परिवार के सदस्यों ने इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी जिसने कुछ ही घंटे के भीतर तीनों भाइयों को मुक्त करा लिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना एक कथित भूमि विवाद के चलते हुई।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बाद में, पीड़ितों के एक रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि करीब 15 लोग खुद को आयकर और पुलिस अधिकारी बताते हुए घर में घुस गए तथा तलाशी वारंट भी दिखाया। उन्होंने परिवार के सदस्यों को एक घंटे से ज्यादा समय तक एक कमरे में बंद रखा और उनके मोबाइल तथा लैपटॉप भी जमा करा लिए।

उन्होंने कहा कि संदेह होने पर पुलिस को जानकारी दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three brothers kidnapped over 'land dispute' in Telangana, freed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे