मेंगलुरु में 10 लाख रुपये के मादक पदार्थों के साथ तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 4, 2021 20:03 IST2021-06-04T20:03:02+5:302021-06-04T20:03:02+5:30

Three arrested with narcotics worth Rs 10 lakh in Mangaluru | मेंगलुरु में 10 लाख रुपये के मादक पदार्थों के साथ तीन गिरफ्तार

मेंगलुरु में 10 लाख रुपये के मादक पदार्थों के साथ तीन गिरफ्तार

मेंगलुरु चार जून कर्नाटक के मेंगलुरु में पुलिस की अपराध शाखा और कोनाजे पुलिस की एक संयुक्त टीम ने शुक्रवार को 170 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद किए गए एमडीएमए क्रिस्टल की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है।

एमडीएमए क्रिस्टल एक प्रकार का मादक पदार्थ होता है।

मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से एक कार और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। तीनों आरोपी केरल के कासरगोड जिले के उप्पला के रहने वाले हैं।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि दो आरोपी बैंगलुरु में एक होटल और खेल के सामान वाली दुकान में करते हैं जबकि तीसरा व्यक्ति बीबीए स्नातक है।

शशि कुमार ने बताया कि आरोपियों ने बैंगलुरु में एक अफ्रीकी मूल के नागरिक से यह मादक पदार्थ खरीदा था और उसे बेंगलुरु, मेंगलुरु, कासरगोड, उप्पला तथा अन्य स्थानों में बेचने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने हासन से उनका पीछा किया और कोनाजे पुलिस थाना क्षेत्र से उन्हें गिरफ्तार किया।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 17.37 लाख रुपये का सामान बरामद किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested with narcotics worth Rs 10 lakh in Mangaluru

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे