2.86 करोड रूपये के सोने के बिस्किट के साथ तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 11, 2021 22:09 IST2021-10-11T22:09:06+5:302021-10-11T22:09:06+5:30

Three arrested with gold biscuits worth Rs 2.86 crore | 2.86 करोड रूपये के सोने के बिस्किट के साथ तीन गिरफ्तार

2.86 करोड रूपये के सोने के बिस्किट के साथ तीन गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर, 11 अक्टूबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक टोल प्लाजा के समीप से राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के एक दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 से गुजर रही एक कार को रोककर तलाशी ली और करीब 2.86 करोड रूपये के अवैध सोने के बिस्किट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

डीआरआई की मुजफ्फरपुर इकाई से सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह जब्त किए गए सोने के बिस्किट की इस खेप को कार की बैट्री के नीचे बनाए गए एक गुप्त तहखाने में छुपा कर रखा गया था ।

डीआरआई सूत्रों ने बताया कि जब्त किए गए इन 35 सोने के बिस्किट का कुल वजन 5.815 किलोग्राम है जिसकी कीमत करीब 2.86 करोड रूपये आंकी गयी है।

सोने के बिस्किट की इस खेप को कार सवार असम के गुवाहाटी से लेकर आ रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested with gold biscuits worth Rs 2.86 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे