महाराष्ट्र के ठाणे में 1.37 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 31, 2021 18:16 IST2021-03-31T18:16:38+5:302021-03-31T18:16:38+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे में 1.37 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार
ठाणे, 31 मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो महीने पहले एक दुकान से 1.37 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी के मामले में पुलिस ने झारखंड से ताल्लुक रखने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी
उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय सुल्तान शेख, 34 वर्षीय अब्दुल शेख और 33 वर्षीय आलमगीर शेख के रूप में हुई है। मंगलवार को पटना से मुंबई हवाईअड्डे पर पहुंचते ही इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी की यह घटना 16-17 जनवरी की दरम्यानी रात में हुई। यहां वर्तक नगर में स्थित दुकान में कुछ अज्ञात लोगों ने चोरी की थी।
कासरवडावली पुलिस थाने के निरीक्षक किशोर खैरनर ने यहां बताया, ‘‘ तब से पुलिस आरोपियों को खोज रही थी। कुछ दिन पहले जांचकर्ताओं को यह जानकारी मिली थी कि इस अपराध में शामिल आरोपी पटना हवाईअड्डे से मुंबई आ रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाकर मुंबई हवाईअड्डे पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि अब तक हुई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ये तीनों आभूषण दुकान में हुई चोरी में शामिल थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को यहां आने पर उनकी योजना पुणे में आभूषणों की एक दुकान लूटने की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।