ठाणे में 21 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ रखने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 5, 2021 19:35 IST2021-11-05T19:35:48+5:302021-11-05T19:35:48+5:30

Three arrested for possessing narcotics worth Rs 21 lakh in Thane | ठाणे में 21 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ रखने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

ठाणे में 21 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ रखने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

ठाणे, पांच नवंबर महाराष्ट्र में ठाणे जिले के मीरा रोड क्षेत्र में 21 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के मादक पदार्थ (मेफेड्रोन) रखने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मिरा भाईंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस उपायुक्त (अपराध) डॉ महेश पाटिल ने कहा कि नारकोटिक्स रोधी प्रकोष्ठ के एक गश्ती दल ने बृहस्पतिवार रात एक भोजनालय के पास एक व्यक्ति को रोका और उसके पास से पांच ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ बरामद किया।

अधिकारी ने कहा कि काशीमिरा निवासी आरोपी फरहाद कमरू जमन बिस्वास (19) ने पुलिस को बताया कि उसे अरबाज निसार खान नामक व्यक्ति से मादक पदार्थ मिला था, जिसने अकील अहमद सईद अहमद अंसारी (22) से उसे खरीदा था। पुलिस ने अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके घर से 271 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया।

अधिकारी ने कहा कि जब्त किये गए प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत 21.68 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ कानून के तहत तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for possessing narcotics worth Rs 21 lakh in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे