उत्तर गोवा में मादक पदार्थ रखने के आरोप में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 29, 2021 20:42 IST2021-06-29T20:42:36+5:302021-06-29T20:42:36+5:30

Three arrested for possessing narcotics in North Goa | उत्तर गोवा में मादक पदार्थ रखने के आरोप में तीन गिरफ्तार

उत्तर गोवा में मादक पदार्थ रखने के आरोप में तीन गिरफ्तार

मुंबई, 29 जून स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गोवा में दो अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को मादक पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है जिनमें दो नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के दौरान कम से कम तीन अधिकारी घायल हो गए। उन्होंने कहा कि एनसीबी ने एक्सटेसी की 60 गोलियां, 350 ग्राम नेपाली चरस और एलएसडी के 20 ‘ब्लॉट’ बरामद किये। अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीबी की मुंबई और गोवा की इकाइयों के संयुक्त दल ने उत्तरी गोवा के अंजुना में स्थित गुआम वडो पर सोमवार को छापेमारी की और एक्सटेसी की 37 गोलियां तथा बड़ी मात्रा में चरस बरामद की और रोक जोस फर्नांडीज नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान, एनसीबी के दल को नाइजीरियाई नागरिक चिडी ओसीटा ओकोनकवो उर्फ बेंजामिन के बारे में जानकारी मिली जिसके पास कथित रूप से एक्सटेसी की 23 गोलियां थीं।

उन्होंने कहा कि आरोपी मादक पदार्थों का मुख्य आपूर्तिकर्ता था। एक अन्य अभियान में एनसीबी ने एक अन्य नाइजीरियाई नागरिक ओनायेका एगीके को पकड़ा और उसके पास से एलएसडी के 20 ब्लॉट बरामद किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for possessing narcotics in North Goa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे