सुलतानपुर में 84 किलो गोमांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 12, 2021 21:07 IST2021-10-12T21:07:24+5:302021-10-12T21:07:24+5:30

Three accused arrested with 84 kg beef in Sultanpur | सुलतानपुर में 84 किलो गोमांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

सुलतानपुर में 84 किलो गोमांस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

सुलतानपुर (उप्र), 12 अक्टूबर सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना पुलिस ने मंगलवार को 84 किलो गोमांस और असलहों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों के पास से एक तमंचा, एक कारतूस, दो चापड़, दो चाकू व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस उपाधीक्षक (शहर) राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि थाना कुड़वार पुलिस टीम ने मंगलवार सुबह ग्राम कोटिया साकिल मुल्ला की बगिया के पास तीन लोगों को संदिग्ध हालत में पाया तो उन्हें हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि इनके पास से एक बोरी में 84 किलो गोमांस और हथियार बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान महताब, फहीम और मोहम्‍मद एजाज सभी निवासी ग्राम कोटिया थाना कुड़वार के रूप में हुई है।

तीनों आरोपियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के अलावा संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सुलतानपुर अदालत में पेश किया गया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three accused arrested with 84 kg beef in Sultanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे