नाबालिग किशोरी से बलात्कार के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 1, 2021 16:44 IST2021-08-01T16:44:11+5:302021-08-01T16:44:11+5:30

Three accused arrested for raping minor teenager | नाबालिग किशोरी से बलात्कार के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग किशोरी से बलात्कार के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कौशांबी (उप्र), एक अगस्त कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम शौच के लिए घर से बाहर गई नाबालिग किशोरी से बलात्कार मामले के तीनों आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम शौच के लिए बाहर खेतों की ओर गई 15-16 साल की किशोरी को उसी के गांव के सजातीय तीन युवक चारे के खेत में खींच ले गए जिनमें एक ने नाबालिग किशोरी से बलात्कार किया और बाकी दोनों ने उसका सहयोग किया।

सिंह ने बताया कि पीड़िता और आरोपी एक ही जाति के हैं। उन्होंने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है तथा पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three accused arrested for raping minor teenager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे