सोने के सिक्कों के ज़रिये ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 17, 2021 12:56 IST2021-01-17T12:56:30+5:302021-01-17T12:56:30+5:30

Three accused arrested for cheating with gold coins | सोने के सिक्कों के ज़रिये ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

सोने के सिक्कों के ज़रिये ठगी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

शाहजहांपुर (उप्र) 17 जनवरी शाहजहांपुर जिले में सोने के असली सिक्कों को दिखा कर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने नकली सोने के 40 सिक्कों के साथ गिरफ्तार किया हैl

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने रविवार को बताया कि थाना बंडा प्रभारी मनोज कुमार को मुखबिर ने सूचना दी के सिद्धबाबा की कुटिया के पास कुछ ठग असली सोने का सिक्का दिखाकर ठगी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर कथित तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 40 सोने के नकली तथा दो असली सिक्के भी बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि “यह ठग असली सोने के सिक्के दिखाकर कहते थे कि इसे चेक करा लो हमारे घर में सोने के सिक्कों से भरा मटका निकला है। हम इसे आपको 40 प्रतिशत दाम में दे देंगे। सिक्कों की जांच में सिक्का असली निकलने पर यह ठग नकली सिक्के दे देते थे।”

पुलिस ने ठग नसीम, शाहिद तथा दिलशाद (सभी पीलीभीत निवासी) को गिरफ्तार कर लिया है तथा इनके पास से अवैध शस्त्र तथा नकली सोने के सिक्के बरामद किए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three accused arrested for cheating with gold coins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे