ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक कोविड अस्पताल बनाने पर हो रहा है विचार

By भाषा | Updated: April 30, 2021 21:46 IST2021-04-30T21:46:05+5:302021-04-30T21:46:05+5:30

Thoughts are being made to build Kovid Hospital near oxygen producing industries. | ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक कोविड अस्पताल बनाने पर हो रहा है विचार

ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक कोविड अस्पताल बनाने पर हो रहा है विचार

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल सरकार ऑक्सीजन वाले बिस्तरों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक बड़े कंटेनर आधारित कोविड-19 अस्पताल बनाने पर विचार कर रही है।

गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पीयूष गोयल ने कहा कि इस्पात संयंत्रों ने तरल ऑक्सीजन के उत्पादन में बढ़ोतरी की है ताकि आवश्यक जनस्वास्थ्य के लिए मांग पूरी की जा सके।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में नए ऑक्सीजन संयंत्र बनाए जा रहे हैं जबकि वर्तमान संयंत्रों की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा रही है।

गोयल ने कहा, ‘‘ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाले उद्योगों के नजदीक बड़े कंटेनर आधारित कोविड-19 अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही ऑक्सीजन बिस्तरों की संख्या ज्यादा से ज्यादा बढ़ाई जा सकती है।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि एक दिन में कोविड-19 के 3,86,452 मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,87,62,976 हो गई है। वहीं देश में उपचार करा रहे लोगों की संख्या 31 लाख से अधिक हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Thoughts are being made to build Kovid Hospital near oxygen producing industries.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे