लाइव न्यूज़ :

शिलांग बम हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा: मेघालय के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: August 10, 2021 21:59 IST

Open in App

शिलांग, 10 अगस्त मेघालय की राजधानी में यहां भीड़भाड़ वाले एक बाजार के पीछे उग्रवादियों ने मंगलवार को एक आईईडी विस्फोट किया, जिसमें एक महिला सहित कम से कम दो व्यक्ति घायल हो गये। राज्य के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने बताया कि मीडिया संस्थानों को भेजे एक ईमेल में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन हन्नीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) ने स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले किये गये इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे लैतुमखरा में एक व्यस्त बाजार क्षेत्र में हुए विस्फोट में एक दुकानदार और एक राहगीर घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि एक किग्रा आईईडी को टाइमर लगा कर रखा गया था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्फोट में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है।

एक प्रेस वार्ता में संगमा ने चेतावनी दी, “शिलांग में आईईडी विस्फोट में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जो शांति के लिए खतरा हैं, उन्हें दंडित किया जाएगा।"

मुख्यमंत्री संगमा ने ट्विटर सहित अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, "आज दोपहर में लैतुमखरा में हुए आईईडी विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए। गृह मंत्री और मेघालय पुलिस के अधिकारियों ने मुझे इस मामले से अवगत कराया और आगे की जांच की जा रही है।"

स्थानीय विधायक अम्परीन लिंगदोह ने भी घटना की निंदा की।

उन्होंने कहा, "मैं शिलांग के बीचों-बीच हुए हिंसा के इस भयानक कृत्य की निंदा करती हूं, जिसने दो नागरिकों को घायल कर दिया। हिंसा के इस्तेमाल को कभी भी उचित नहीं ठहराया जा सकता और मेघालय पुलिस इस घटना की जांच करे और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करे।"

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि उससे आसपास की इमारतें हिल उठीं और इलाके में कुछ देर यातायात अवरूद्ध हो गया।

ईस्ट खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक एस नोंगतींगर ने बताया, ‘‘प्राथमिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि विस्फोट आईईडी से किया गया। आईईडी से दुकान की दीवार में बड़ा सुराख हो गया और इससे लगी इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गये।’’

उन्होंने बताया कि विस्फोट के सिलसिले में लैतुमखराह पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और घटना की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि विस्फोट की आवाज न्यू शिलांग टाउनशिप तक सुनी गई।

पुलिस अधीक्षक बम रोधी दस्ते और राज्य एवं केंद्र की अन्य एजेंसियों के साथ स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।

एचएनएलसी महासचिव सैनकुपर नोंगट्राव ने घटना में एक महिला के घायल होने पर खेद प्रकट किया।

संगठन ने चेतावनी दी है कि वह बाहरी लोगों को निशाना बना कर एक बड़ा बम रखेगा और लोगों से रविवार को स्वतंत्रता दिवस समारोहों में भाग नहीं लेने को कहा है।

कभी मेघालय में खूंखार सशस्त्र समूह रहे इस उग्रवादी संगठन एचएनएलसी को 2019 में गृह मंत्रालय ने एक 'गैरकानूनी संगठन' के रूप में घोषित कर इसे प्रतिबंधित कर दिया था। पहले के हन्नीवट्रेप अचिक लिबरेशन काउंसिल (1993) से टूटकर बना यह गुट मुख्य रूप से खासी-जयंतिया हिल्स क्षेत्र में सक्रिय है और अतीत में कई हमले कर चुका है। इस संगठन का आधार शिविर बांग्लादेश में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटAshes 2025-26: सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कंगारू टीम को झटका, मार्क वुड और जोश हेजलवुड बाहर

क्रिकेटInternational League T20: डेजर्ट वाइपर्स 179 और गल्फ जायंट्स 179 रन?, सुपर ओवर में इस टीम ने मारी बाजी

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

ज़रा हटकेVIDEO: नशे में धुत लड़की ने बुलाई रैपिडो, बाइक पर बैठते ही गिरी; संभालने की कोशिश में जूझता दिखा ड्राइवर

भारतMDC 2025 results: 25 सीट पर चुनाव, सतारूढ़ जेडपीएम को झटका, एमएनएफ ने 4 सीट पर जीत दर्ज की, देखिए कांग्रेस और भाजपा का हाल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: बेंगलुरु और हैदराबाद में आज भी इंडिगो की उड़ाने रद्द, 180 के करीब फ्लाइट्स कैंसिल

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

भारतव्लॉगर्स के खिलाफ सख्त हुआ रेलवे, भ्रामक जानकारी देने पर होगी कानूनी कार्रवाई

भारतइंडिगो पर सरकार का एक्शन, उड़ानों में कटौती की योजना; दूसरी एयरलाइंस को मिलेगा मौका

भारतKerala Local body election 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच केरल के 11168 वार्डों में वोटिंग जारी, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने डाला वोट