पंजाब में आप के ये बागी विधायक बनाएंगे नई पार्टी, अगले महीने कर सकते हैं घोषणा
By भाषा | Updated: November 27, 2018 22:07 IST2018-11-27T22:07:51+5:302018-11-27T22:07:51+5:30
खैरा और आप के सात अन्य विधायक जुलाई में बागी हो गए थे जब पार्टी ने पंजाब विधानसभा में उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया था।

पंजाब में आप के ये बागी विधायक बनाएंगे नई पार्टी, अगले महीने कर सकते हैं घोषणा
आम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित किए गए विधायक सुखपाल सिंह खैरा और सात अन्य बागी नेता अगले महीने एक नयी पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं। पंजाब विधायक ने मंगलवार को इस बारे में संकेत दिए।
खैरा, निलंबित आप सांसद धर्मवीर गांधी और आप की सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी के नेता सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा है कि उन्हें अगर लोगों का जनादेश मिलता है तो वे 2019 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए एक नयी राजनीतिक पार्टी बनाएंगे।”
एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वे अगले महीने पटियाला में एक बैठक में यह “जनादेश” मांगेंगे।
खैरा और आप के सात अन्य विधायक जुलाई में बागी हो गए थे जब पार्टी ने पंजाब विधानसभा में उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद से हटा दिया था।
उधर, दिल्ली विधानसभा में सोमवार को अपने-अपने मुद्दों पर चर्चा कराये जाने की मांग पर अड़े रहने और अध्यक्ष के आदेशों को मानने से इनकार करने की वजह से विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और आम आदमी पार्टी (आप) के बागी नेता कपिल मिश्रा को मार्शल ने सदन से बाहर कर दिया।
दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद मार्शलों ने मिश्रा को सदन से बाहर निकाल दिया। मिश्रा ने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के संविदा कर्मचारियों की हड़ताल और राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे ‘‘अवैध बांग्लादेशियों’’ के मुद्दों को उठाने का प्रयास किया था।