जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने का यही वक्त है, वरना देर हो जाएगी : पर्यावरण मंत्री
By भाषा | Updated: October 26, 2021 01:07 IST2021-10-26T01:07:57+5:302021-10-26T01:07:57+5:30

जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने का यही वक्त है, वरना देर हो जाएगी : पर्यावरण मंत्री
नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सोमवार को कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या पर ठोस कदम उठाने का यही समय है, वरना बहुत देर हो जाएगी।
रियाद में हुए ‘मिडिल ईस्ट ग्रीन इनिशिएटिव सम्मिट’ में मंत्री ने कहा कि सभी देशों को साथ मिलकर जलवायु परिवर्तन पर आगामी 26वें कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी26) को सफल बनाने के लिए काम करना चाहिए।
मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मिडिल ईस्ट ग्रीन इनिशिएटिव सम्मिट 2021, में कहा कि जलवायु परिवर्तन की समस्या को लेकर ठोस कदम उठाने का समय आ गया है, वरना बहुत देर हो जाएगी। विकास के चरण, प्रति व्यक्ति आय, ऐतिहासिक जिम्मेदारी, हिस्सेदारी और सीबीडीआर-आरसी किसी भी समेकित वैश्विक कार्रवाई में महत्वपूर्ण हैं।’’
उन्होंने कहा कि देशों को साथ मिलकर सीओपी26 को सफल बनाने के लिए काम करना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।