लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस से आगे निकलीं आर्या राजेंद्रन, 21 साल में बनेंगी तिरुवनंतपुरम की नई मेयर, जानिए इनके बारे में

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 26, 2020 19:31 IST

माकपा कार्यकर्ता और इलेक्ट्रिशियन के राजेंद्रन और एलआईसी एजेंट श्रीलता की बेटी आर्या राजेंद्रन ऑल सेंट्स कॉलेज में स्नातक विज्ञान गणित की द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.

Open in App
ठळक मुद्देआर्या राजेंद्रन 2,872 वोट पाकर मुदावनमुगल वार्ड से जीतीं हैं.कांग्रेस उम्मीदवार को 549 मतों के अंतर से हराया.आर्या राजेंद्रन ने कहा कि परिपक्वता और नेतृत्व कौशल को किसी की उम्र से नहीं मापा जा सकता है.

तिरुवनंतपुरमः 21 वर्षीय आर्या राजेंद्रन देश की सबसे युवा मेयर बनने जा रही हैं. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम की नई मेयर के तौर पर उनका नाम माकपा की जिला इकाई ने आगे बढ़ाया गया था. 

कॉलेज की छात्रा आर्या इस बार का नगर निकाय चुनाव जीता हैं. वह मुडावंमुगल वार्ड से पार्षद चुनी गई हैं. वहीं एलडीएफ के मौजूदा मेयर को हार का सामना करना पड़ा है. बता दें कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में माकपा के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को एक बार फिर जीत मिली है.

100 वार्डों में एलडीएफ को 51, एनडीए को 34, यूडीएफ को 10 तथा अन्य के खाते में पांच सीटें आई हैं. बताया जाता है कि पहले पार्टी द्वारा पेरूरकाडा वार्ड के पार्षद और वरिष्ठ नेता जमीला श्रीधरन का नाम मेयर पद के लिए आगे बढ़ाया गया था, लेकिन युवाओं के बीच आर्या की लोकप्रियता को देखते हुए माकपा ने उन्हें इस पद के लिए चुना. आर्या महिलाओं से जुड़े विकास के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं.

केरल की 21 वर्षीय आर्या राजेंद्रन सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पार्षद के रूप में शपथ लेने के लिए छह दिन पहले यहां नगर निगम भवन के प्रतिष्ठित परिषद सभागार पहली बार आयी थीं. वैसे तो वह विभिन्न पार्षदों के बीच ‘बच्ची’ जैसी थीं लेकिन आत्मविश्वास से भरी आर्या राजेंद्रन ने परिपक्व व्यक्ति की भांति शपथ ली.

आर्या राजेंद्रन फिलहाल शहर के एक कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं, भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस 27 साल की उम्र में नागपुर नगर निगम के महापौर बने थे. उन्हें आ रहे असीम बधाई संदेशों के बीच यहां मुदावनमुकल में अपने साधारण से किराये के मकान में आर्या राजेंद्रन ने कहा कि उन्हें नयी जिम्मेदारी के बारे में पार्टी की ओर से आधिकारिक रूप से सूचना नहीं मिली है.

छात्रा से पार्षद बनी 21 वर्षीय नवयुवती ने उस दिन यह नहीं सोचा था कि वह शीघ्र ही महापौर के रूप में इस ऐतिहासिक सभागार में लौटेंगी, यदि सभी चीजें उम्मीदों के अनुसार आगे बढ़ीं तो आर्या राजेंद्रन केरल की राजधानी की न केवल नयी बल्कि देश में सबसे कम उम्र की महापौर बन जाएंगी. उन्होंने कहा, ’मैंने विश्वास और साहस के साथ चुनाव का सामना किया । मेरी पार्टी मुझे जो भी जिम्मेदारी देती है, मैं उसका निर्वहन करने के लिए तैयार हूं, मेरा सपना राजनीति और अपनी पढ़ाई को आगे ले जाना है.’

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :केरलपिनाराई विजयनभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसदेवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं