लाइव न्यूज़ :

भारत में कोरोना संकट पर कमलनाथ का तंज, कहा- टीका लगाने के तीसरे चरण की घोषणा करना जनता के साथ बड़ा धोखा

By भाषा | Updated: May 1, 2021 20:06 IST

कमलनाथ ने कहा, ‘‘यह देश की जनता के साथ बड़ा धोखा। इस पर तो उच्चतम न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिये।’’

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना महामारी की खराब स्थिति के लिए कमलनाथ ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है।कमलनाथ ने देश में कोविड-19 की खराब स्थिति के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराया।कोरोना के कारण अब पूरी दुनिया भारत से डर रही है।

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को कहा कि टीकों का पर्याप्त भंडार न होने के वाबजूद केन्द्र सरकार द्वारा एक मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र वाले लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाने के तीसरे चरण की घोषणा करना जनता के साथ बड़ा धोखा एवं चुनावी जुमला साबित हुआ है और उच्चतम न्यायालय को इसमें संज्ञान लेना चाहिये।

कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा नीत सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया, ‘‘एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वायरस टीका लगाने के तीसरे चरण की घोषणा बनी जनता के साथ बड़ा धोखा एवं चुनावी जुमला। 19 अप्रैल को मोदी सरकार द्वारा की गई घोषणा 28 अप्रैल से पंजीयन शुरू करने की की गयी बात , 29 अप्रैल को पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में मतदान का अंतिम चरण था।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘अंतिम चरण का चुनाव समाप्त होते ही टीके के तीसरे चरण की घोषणा की असलियत सामने आई। देश भर में टीके का भारी टोटा, 2.5 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराये लेकिन टीकों का ही पता नहीं, कब आयेगी, कब लगेगी, कुछ पता नहीं।’’कमलनाथ ने कहा, ‘‘कई राज्यों ने टीके नहीं होने के कारण अपना टीकाकरण कार्यक्रम टाल दिया। मतदान के अंतिम चरण में युवाओं को लुभाने के लिए की गयी यह झूठी घोषणा, यह घोषणा सिर्फ चुनावी जुमला और जनता के साथ बड़ा धोखा साबित हुई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोराना वायरस की इस भीषण महामारी में भी भाजपा सरकार ने जनता को सिर्फ़ अपने चुनावी फायदे के लिये टीके के नाम पर जुमलों एवं झूठे वादों से ठगने का काम किया। अभी भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं (भाजपा के नेता)। अभी भी सिर्फ चिंता चुनाव जीतने की, जनता से नहीं कोई सरोकार।’’उनके बयान पर प्रदेश भाजपा के मंत्री राहुल कोठारी ने कमलनाथ के इस आरोप को गलत बताते हुए कहा कि एक मई से 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र वाले लोगों को कोरोना टीका लगाने के तीसरे चरण की घोषणा चुनावी घोषणा नहीं थी।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि कमलनाथ हर चीज को राजनीति के नजरों से देखते हैं। केन्द्र सरकार पहले भी इस टीकाकरण के बारे में घोषणा कर सकती थी। अंतिम चरण के मतदान तक इंतजार करने की क्या जरूरत थी?’’कोठारी ने बताया कई राज्यों ने 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के लिए एक मई से टीकाकरण शुरू भी कर दिया है और अन्य राज्य भी जल्द इसे शुरू कर देंगे।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकमलनाथ
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारतमध्य प्रदेश कांग्रेसः ज्योतिरादित्य सिंधिया के गुना क्षेत्र में दिग्विजय सिंह के विधायक पुत्र जयवर्धन बने अध्यक्ष, कांग्रेस ने 71 जिलाध्यक्षों की घोषणा की, देखिए पूरी सूची

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतइंडिगो संकट पर पीएम मोदी की पहली प्रतिक्रिया बोले, "नियम सिस्टम के लिए न की लोगों को परेशान करने के लिए"

भारतMDC 2025 results: 25 सीट पर चुनाव, सतारूढ़ जेडपीएम को झटका, एमएनएफ ने 4 सीट पर जीत दर्ज की, देखिए कांग्रेस और भाजपा का हाल

भारतIndiGo Crisis: बेंगलुरु और हैदराबाद में आज भी इंडिगो की उड़ाने रद्द, 180 के करीब फ्लाइट्स कैंसिल

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

भारतव्लॉगर्स के खिलाफ सख्त हुआ रेलवे, भ्रामक जानकारी देने पर होगी कानूनी कार्रवाई