मेघालय में खदान से तीसरा शव निकाला गया

By भाषा | Updated: June 25, 2021 19:31 IST2021-06-25T19:31:16+5:302021-06-25T19:31:16+5:30

Third body exhumed from mine in Meghalaya | मेघालय में खदान से तीसरा शव निकाला गया

मेघालय में खदान से तीसरा शव निकाला गया

शिलांग, 25 जून मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में एक अवैध कोयला खदान में पांच मजदूरों के फंसने के तीन सप्ताह से ज्यादा समय के बाद, बचाव कर्मियों ने 152 फुट गहरे गड्ढे से शुक्रवार को एक और शव बाहर निकाला। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उम्प्लेंग में स्थित खदान से निकाला गया यह तीसरा शव है। खदान में 30 मई को डायनामाइट से विस्फोट किया गया था जिसके बाद उसमें पानी भर गया था। जिला उपायुक्त ई खरमालकी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि भारतीय नौसेना के गोताखोरों ने शुक्रवार को एक शव निकाला और एक अन्य शव बृहस्पतिवार को निकाला गया था।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को निकाले गए शव की पहचान 28 वर्षीय अब्दुल सुकुर के रूप में की गई है जो असम के करीमगंज जिले के पींगोरगूल गांव का निवासी है। खदान से पहला शव 16 जून को निकाला गया था।

घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट द्वारा मजदूर की मौत की जांच की गई और शवों को मुर्दाघर भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि दो अन्य शवों की पहचान नहीं हो पाई है। खरमालकी ने कहा कि असम और त्रिपुरा के मजदूरों के परिजनों को उनके संबंधित पुलिस थानों के जरिये सूचित कर दिया गया है कि वे आकर शवों की पहचान करें और उन्हें ले जाएं।

भारतीय नौसेना, राज्य आपदा मोचन बोल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, अग्निशमन विभाग और आपातकालीन सेवा के कर्मी बचाव अभियान में लगे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Third body exhumed from mine in Meghalaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे