पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 12, 2021 19:09 IST2021-07-12T19:09:46+5:302021-07-12T19:09:46+5:30

Third accused arrested in murder case of ex-Union minister's wife | पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 12 जुलाई पुलिस ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री पी रंगराज कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमारमंगलम की हत्या के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के लूटे गए गहने भी बरामद किए गए हैं।

किट्टी कुमारमंगलम की कथित तौर पर सूरज ने दो अन्य लोगों के साथ छह जुलाई की रात दिल्ली के वसंत विहार इलाके में उनके घर में डकैती के प्रयास के दौरान हत्या कर दी थी। महिपालपुर का रहने वाला सूरज पेशे से ड्राइवर है और घटना के दिन से ही फरार था।

पुलिस ने इससे पहले दो आरोपियों- राजू (24) और राकेश राज (34) को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा कि सूरज के पास से हीरे का एक हार और सोने व चांदी के 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य के करीब 900 ग्राम वजनी लूटे गए गहने बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस की चार टीमें सूरज को पकड़ने के लिए राजस्थान और अन्य पड़ोसी राज्यों में छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने कहा कि तकनीकी निगरानी का उपयोग करते हुए आरोपी को मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ से पकड़ा गया जहां वह अपने एक रिश्तेदार के यहां अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था।

पी रंगराजन कुमारमंगलम 1998 से 2001 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Third accused arrested in murder case of ex-Union minister's wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे