राजस्थान रोडवेज का नहीं होगा निजीकरण : खाचरियावास

By भाषा | Updated: June 21, 2021 18:41 IST2021-06-21T18:41:19+5:302021-06-21T18:41:19+5:30

There will be no privatization of Rajasthan Roadways: Khachariyawas | राजस्थान रोडवेज का नहीं होगा निजीकरण : खाचरियावास

राजस्थान रोडवेज का नहीं होगा निजीकरण : खाचरियावास

जयपुर, 21 जून राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि राज्य सरकार रोडवेज के निजीकरण के सख्त खिलाफ है और इसका निजीकरण नहीं किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि राजस्थान रोडवेज प्रदेश की जीवनरेखा है और इसमें सुधार लाने के लिए यूनियन के पदाधिकारियों, विशेषज्ञों से सुझाव लेकर नए तरीके से योजना बनायी जाएगी।

परिवहन मंत्री ने सोमवार को शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा से वार्ता की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान रोडवेज के मार्गों को बंद नहीं किया जायेगा। रोडवेज के बस स्टैंडों के अंदर से न तो लोक परिवहन बसें चलेगी, न ही निजी बसें।

उन्होंने कहा कि लोक परिवहन बसों को नये परमिट नहीं दिये जा रहे हैं। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के इतिहास में पहली बार 900 नयी बसें खरीदी गईं और आगे भी बेहतर संचालन के लिए नयी बसें खरीदी जाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be no privatization of Rajasthan Roadways: Khachariyawas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे