लाइव न्यूज़ :

शिवसेना स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच होगा शक्ति प्रदर्शन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 15, 2023 15:09 IST

इस साल 19 जून को शिवसेना स्थापना दिवस मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे के बीच शक्ति प्रदर्शन के तौर पर मनाया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना स्थापना दिवस पर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच होगा शक्ति प्रदर्शन शिंदे गुट गोरेगांव के नेस्को कॉम्प्लेक्स में ओर उद्धव गुट किंग्स सर्कल के शनमुखानंद हॉल में कार्यक्रम आयोजित करेगीदोनों गुट आगामी विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे

मुंबई: बालासाहेब ठाकरे ने साल 1966 में 19 जून को शिवसेना की स्थापना की थी। अब सत्तानव साल बाद एक बार फिर मुंबई में शिवसेना का स्थापना दिवस मनाया जाएगा लेकिन इस साल का शिवसेना दिवस मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे के बीच शक्ति प्रदर्शन के तौर पर मनाया जाएगा। शिवसेना के दो अलग-अलग खेमें में बंटने के कारण आने वाली 19 मई को मुंबई में दो समानांतर स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शिवसेना के बंटवारे के लगभग एक साल बाद बालासाहेब ठाकरे के बेटे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के शिवसेना पर संपूर्ण प्रभुत्व के लिए अपनी पूरी ताकत के साथ समानांतर शो आयोजित करेंगे। खबरों के मुताबिक दोनों नेता यह शक्ति प्रदर्शन 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए कर रहे हैं।

करीब एक साल पहले शिवसेना के 56वें ​​स्थापना दिवस के ठीक बाद एकनाथ शिंदे ने उद्धव के खिलाफ खुली बगावत कर दी थी और विधायकों को तोड़कर भाजपा की की मदद से उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को गिरा दिया था।

एकनाथ शिंदे ने एक दर्जन विधायकों के साथ 21 जून 2022 को सड़क मार्ग से गुजरात चले गए और फिर बागी विधायकों के समूह के बढ़ने पर गुवाहाटी चले गए। 30 जून 2023 को शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और भाजपा के देवेंद्र फड़नवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया।

विभाजन के बाद शिवसेना के 56 में से 40 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ और बाकी 16 विधायक उद्धव ठाकरे के साथ थे। चुनाव आयोग के समक्ष दो गुटों की लड़ाई में एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में वैधता मिल गई और पार्टी का चुनाव चिन्ह तीर-धनुष आवंटित कर दिया। जिसके बाद शिंदे को शिवसेना का प्रमुख बनाया गया।

वहीं दूसरी ओर चुनाव आयोग ने उद्धव के गुट को पार्टी के चुनाव चिन्ह के रूप में 'मशाल' के साथ शिवसेना (यूबीटी) के रूप में मान्यता दी। इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव की स्थिति को बहाल नहीं किया जा सकता है, हालांकि उसने तत्कालीन राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ निंदा की और महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष की अयोग्यता के मुद्दे को निपटाने के लिए छोड़ दिया था।

इन्हीं सारी स्थितियों में दोनों शिवसेनाएं समानांतर रूप से 19 जून 2023 को स्थापना दिवस आयोजित करेंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना गोरेगांव के नेस्को कॉम्प्लेक्स में एक भव्य स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करेगी जबकि उद्धव गुट वाली शिवसेना (यूबीटी) किंग्स सर्कल के शनमुखानंद हॉल में स्थापना दिवस आयोजित करेगी।

टॅग्स :शिव सेनाउद्धव ठाकरेएकनाथ शिंदेBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे