मुरगांव पत्तन न्यास पर कोयले की ढुलाई में होगी 50 प्रतिशत तक कटौती

By भाषा | Updated: November 25, 2020 17:23 IST2020-11-25T17:23:02+5:302020-11-25T17:23:02+5:30

There will be a 50 percent reduction in the transportation of coal at the Mormugao Port Trust | मुरगांव पत्तन न्यास पर कोयले की ढुलाई में होगी 50 प्रतिशत तक कटौती

मुरगांव पत्तन न्यास पर कोयले की ढुलाई में होगी 50 प्रतिशत तक कटौती

पणजी, 25 नवंबर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को कहा कि मुरगांव पत्तन न्यास (एमपीटी) पर एक साल के भीतर कोयले के परिवहन में पचास प्रतिशत तक कमी लाई जाएगी।

मुख्यमंत्री का बयान ऐसे समय आया है जब गोवा से कर्नाटक को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रस्तावित विस्तारीकरण और दक्षिण पश्चिम रेलवे लाइन के दोहरीकरण का विरोध किया जा रहा है।

विरोध करने वालों का कहना है कि इन परियोजनाओं को कोयला कंपनियों को लाभ देने के वास्ते शुरू किया गया है ताकि उनके माल को एमपीटी से कर्नाटक ले जाया जा सके।

सावंत ने संवाददाताओं से कहा, “यदि खनन का कार्य दोबारा शुरू किया जाता है तो हम एमपीटी पर कोयले की निर्भरता कम कर देंगे। यदि लौह अयस्क का निर्यात प्रारंभ होता है तो पत्तन पर कोयले के लिए जगह नहीं होगी। सरकार एमपीटी पर कोयले के स्थान पर दूसरे माल की ढुलाई पर काम कर रही है।”

उन्होंने कहा, “सरकार एमपीटी पर कोयले की ढुलाई पूरी तरह से बंद करना चाहती है लेकिन शुरुआत में एक साल में इसमें पचास प्रतिशत तक कटौती की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There will be a 50 percent reduction in the transportation of coal at the Mormugao Port Trust

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे