लाइव न्यूज़ :

संसद में 5:50 pm पर आठ मंत्री और आठ सांसद थे, यानि मंत्रियों और सांसदों की संख्या बराबर

By भाषा | Updated: July 19, 2019 19:42 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा संसदीय पार्टी की पिछली कुछ बैठकों में पार्टी सांसदों के समुचित संख्या में सदन में मौजूद नहीं रहने पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने पिछली बैठक में तो रोस्टर ड्यूटी से गायब रहने वाले मंत्रियों का ब्योरा भी तलब किया था।

Open in App
ठळक मुद्देमोदी की नसीहत के बावजूद गैर सरकारी कामकाज के दौरान सदस्यों की उपस्थिति पर कोई असर नहीं देखने को मिला।28 जून को भी गैर सरकारी कामकाज के दौरान कोरम के अभव में सदन की कार्यवाही को निर्धारित समय से पहले स्थगित करना पड़ा था।

लोकसभा में शुक्रवार को भोजनावकाश के बाद होने वाले गैर सरकारी कामकाज के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसमें सदन के भीतर मौजूद सदस्यों और मंत्रियों की संख्या लगभग बराबर थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा संसदीय पार्टी की पिछली कुछ बैठकों में पार्टी सांसदों के समुचित संख्या में सदन में मौजूद नहीं रहने पर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने पिछली बैठक में तो रोस्टर ड्यूटी से गायब रहने वाले मंत्रियों का ब्योरा भी तलब किया था।

मोदी की नसीहत के बावजूद गैर सरकारी कामकाज के दौरान सदस्यों की उपस्थिति पर कोई असर नहीं देखने को मिला। सदन में शुक्रवार करीब शाम करीब चार बजे भाजपा के कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल द्वारा पेश संकल्प पर पहले से जारी चर्चा को आगे बढ़ाया गया।

इस दौरान जब भाजपा के राजेन्द्र अग्रवाल ने 5 बजकर 50 मिनट पर अपनी बात समाप्त की तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदस्य चाहे तब वह कार्यवाही की अवधि आगे बढ़ा सकते हैं (छह बजे के बाद)। इस पर पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल को यह कहते सुना गया, ‘‘जितने मंत्री है, उतने ही सांसद हैं।’’

दरअसल, 5 बजकर 50 मिनट पर निचले सदन में आठ मंत्री और आठ सांसद थे। इन मंत्रियों में गजेन्द्र सिंह शेखावत, रमेश पोखरियाल निशंक, प्रह्लाद पटेल, रतन लाल कटारिया, नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे और वी के सिंह शामिल थे। उल्लेखनीय है कि 28 जून को भी गैर सरकारी कामकाज के दौरान कोरम के अभव में सदन की कार्यवाही को निर्धारित समय से पहले स्थगित करना पड़ा था।

वैसे यदि गैर सरकारी कामकाज को छोड़ दिया जाए तो सत्रहवीं लोकसभा के पहला सत्र अभी तक कामकाज के लिहाज से काफी उत्पादक रहा है और बैठक कई बार रात 11 बजे के बाद तक चली है। शुक्रवार को ही सूचना का अधिकार संशोधन विधेयक 2019 पेश करने के दौरान मत विभाजन हुआ और नौ के मुकाबले 224 मतों से पेश करने की अनुमति दी गयी।

पन्द्रह जुलाई को लोकसभा में ‘राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण संशोधन विधेयक 2019’ पर मत विभाजन हुआ था और सदन ने 6 के मुकाबले 278 मतों से विधेयक को मंजूरी दी थी। लोकसभा में भाजपा के 303 सांसद है और भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 353 सदस्य हैं।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 वर्षों के दौरान आहूत किसी भी सत्र के मुकाबले यह सबसे ज्यादा कामकाज वाला सत्र रहा है। सत्रहवीं लोकसभा के पहले सत्र की उत्पादकता 128 प्रतिशत रही। 

टॅग्स :संसद बजट सत्रनरेंद्र मोदीओम बिरलाअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब