आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 368 नए मामले आए, कुल मामले 8.93 लाख हुए
By भाषा | Updated: March 21, 2021 20:01 IST2021-03-21T20:01:30+5:302021-03-21T20:01:30+5:30

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 368 नए मामले आए, कुल मामले 8.93 लाख हुए
अमरावती, 21 मार्च आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 368 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8.93 लाख तक पहुंच गए। 31,138 जांच होने के बाद ये नए मामले आए।
नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 263 और रोगी ठीक हो गए। पिछले 24 घंटों में राज्य में किसी भी व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत नहीं हुई।
राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 2,188 हो गई है, जबकि अब तक 8,84,357 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 7,189 मरीजों की मौत हो चुकी है।
गुंटूर में एक दिन में 79 नए मामले आए, इसके बाद कुरनूल में 49, अनंतपुरम और चित्तूर में 40-40, विशाखापत्तनम में 39, कृष्णा में 37, पूर्वी गोदावरी और एसपीएस नेल्लोर में 20-20, श्रीकाकुलम और कडप्पा में 10-10 नए मामले आए।
बुलेटिन के अनुसार विजयनगरम और पश्चिम गोदावरी में नौ-नौ नए मामले और प्रकाशम में छह मामले आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।