राजस्थान में कोविड-19 टीके की कोई किल्लत नहीं है : स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: March 9, 2021 17:03 IST2021-03-09T17:03:00+5:302021-03-09T17:03:00+5:30

There is no shortage of Kovid-19 vaccine in Rajasthan: Ministry of Health | राजस्थान में कोविड-19 टीके की कोई किल्लत नहीं है : स्वास्थ्य मंत्रालय

राजस्थान में कोविड-19 टीके की कोई किल्लत नहीं है : स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, नौ मार्च राजस्थान में कोविड-19 टीके की कमी संबंधी खबरों को खारिज करते हुए केंद्र ने मंगलवार को कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीके की उपलब्धता की लगातार निगरानी की जा रही है और जरूरत तथा इस्तेमाल के आधार पर खुराकें मुहैया करायी जा रही हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि राजस्थान को 37.61 लाख खुराकों की आपूर्ति की गयी और सोमवार रात तक केवल 24.28 लाख खुराकें इस्तेमाल की गयी हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ऐसी कुछ खबरें आयी हैं कि राजस्थान में कोविड-19 टीके की आपूर्ति घट गयी है।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘तथ्य यह है कि फिलहाल किसी भी राज्य में कोविड-19 टीके की कमी नहीं है। राजस्थान को 37.61 लाख खुराकों की आपूर्ति की गयी है और सोमवार रात तक केवल 24.28 लाख खुराकें लोगों को दी गयी हैं।’’

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में टीके की उपलब्धता की लगातार निगरानी कर रही है और जरूरत तथा इस्तेमाल के आधार पर खुराकें मुहैया करायी जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no shortage of Kovid-19 vaccine in Rajasthan: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे