परंपरागत क्षेत्र को छोड़ किसी और निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में उतरने का सवाल ही नहीं : चांडी

By भाषा | Updated: January 30, 2021 15:25 IST2021-01-30T15:25:36+5:302021-01-30T15:25:36+5:30

There is no question of contesting from any other constituency except the traditional constituency: Chandy | परंपरागत क्षेत्र को छोड़ किसी और निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में उतरने का सवाल ही नहीं : चांडी

परंपरागत क्षेत्र को छोड़ किसी और निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में उतरने का सवाल ही नहीं : चांडी

तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी ने शनिवार को उन खबरों को खारिज किया जिनमें कहा गया है कि वह केरल में आगामी विधानसभा चुनाव में अपने परंपरागत गढ़ पुथुप्पल्ली की जगह कहीं और से खड़े हो सकते हैं।

गौरतलब है कि चांडी बीते 51 वर्ष से राज्य विधानसभा में पुथुप्पल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पुथुप्पल्ली से कहीं और जाने का सवाल ही नहीं है।’’

कोट्टायम स्थित इस क्षेत्र का 1970 से प्रतिनिधित्व करते आ रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मेरा जीवन पुथुप्पल्ली से जुड़ चुका है। जब तक मैं जीवित हूं तब तक कोई परिवर्तन नहीं होगा।’’

हालांकि उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के बारे में फैसला कांग्रेस आलाकमान तथा प्रदेश कांग्रेस समिति का नेतृत्व करेगा।

मीडिया के एक वर्ग में आई खबरों में कहा गया था कि चांडी को नेमम सीट से चुनाव में उतारा जा सकता है। यह वही इकलौती सीट है जो 2016 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीती थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या चांडी को पुथुप्पल्ली के अलावा किसी और सीट से चुनाव में उतारा जा सकता है, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मुलापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि चांडी ऐसे नेता हैं जो चाहे किसी भी क्षेत्र से चुनाव में उतरें, उनकी जीत पक्की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is no question of contesting from any other constituency except the traditional constituency: Chandy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे