कोहिमा, 24 जनवरी नगालैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया और संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या रविवार को 12,076 रही। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 103 है। अब तक कुल 11,743 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।
अधिकारियों ने कहा कि नगालैंड में अब तक संक्रमण से 88 लोगों की मौत हो चुकी है। 142 रोगी दूसरे राज्यों में जा चुके हैं। राज्य में कुल 1,23,999 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।