म्यामां तट के नजदीक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की आशंका, दक्षिण बंगाल में हो सकती है भारी बारिश
By भाषा | Updated: September 25, 2021 21:43 IST2021-09-25T21:43:27+5:302021-09-25T21:43:27+5:30

म्यामां तट के नजदीक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की आशंका, दक्षिण बंगाल में हो सकती है भारी बारिश
कोलकाता, 25 सितंबर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को म्यामां के तट के समीप एक निम्न दबाव क्षेत्र बनने का पूर्वानुमान लगाया और कहा कि ऐसी आशंका है कि इसकी वजह से अगले सप्ताह राज्य के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश होगी।
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि कोलकाता और उसके आसपास के क्षेत्र जो अब भी इस सप्ताह की शुरुआत में हुई मूसलाधार बारिश से उबर रहे हैं और अब उसे मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश के लिए तैयार रहना चाहिए।
मौसम कार्यालय ने बताया कि म्यामां तट के नजदीक उत्तरपूर्व और पड़ोसी पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 27 सितंबर को चक्रवात की परिस्थिति बनने की आशंका है और इसके प्रभाव की वजह से अगले 24 घंटे में निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है।
कार्यालय ने विशेष बुलेटिन में बताया कि इस परिस्थिति के उत्तरपश्चिम की तरफ बढ़ने और 29 सितंबर के करीब पश्चिम बंगाल तट पर पहुंचने की आशंका है।
राज्य में भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को उप चुनाव है। इस सीट से ममता बनर्जी भी चुनावी मैदान में हैं।
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि उत्तर और मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौजूदा गहन दबाव के और गहन होकर शनिवार शाम तक चक्रवाती तूफान में बदलने और रविवार की शाम तक इसके विशाखापत्तनम और गोपालपुर के बीच उत्तर आंध्र प्रदेश-दक्षिणी ओडिशा के तटों को पार करने की आशंका है।
इन दो मौसम परिस्थितियों की वजह से दक्षिणी बंगाल के ‘कई स्थानों’ पर रविवार और सोमवार तथा ‘ज्यादातर स्थानों’ पर मंगलवार और बुधवार को गरज के साथ बारिश होने की बेहद आशंका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।