नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में लगातार बढ़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार (19 अप्रैल) को कोरोना वायरस के कुल 1893 मामले हो गए हैं, जिनमें से शनिवार को 186 पॉजिटिव केस आए हैं। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है। बता दें इस घातक वायरस के चलते पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ने कहा कि हमारे पास 42,000 रैपिड टेस्टिंग किट आ चुकी हैं, आज उसका ट्रायल LNJP अस्पताल में किया जा रहा है। 7,000 ट्रेनिंग भी की जा रही हैं। कल से पूरी दिल्ली के हॉट स्पॉट इलाकों में इनसे टेस्टिंग की जाएगी। कल से शुरू करके 1 हफ्ते में 42,000 टेस्ट करने का हमारा लक्ष्य है।
'स्पेशल ऑपरेशन' कॉलम हटाने के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि स्पेशल ऑपरेशन जो निजामुद्दीन मरकज में चलाया गया था उसके सभी लोगों के टेस्ट का एक राउंड पूरा हो गया है। पिछले 4 दिन से एक भी केस नहीं आया है। उनकी टेस्टिंग पूरी हो गई है इसलिए हटा दिया गया है।
वहीं, देशभर में कोरोना वायरस के मामले 15000 के पार पहुंच गए हैं। रविवार को कोविड-19 के मामले बढ़कर 15 हजार, 676 हो गए हैं। फिलहाल संक्रमण के 12 हजार, 939 मामले सक्रीय हैं, जबकि 2230 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल चुकी है। एक व्यक्ति देश से बाहर जा चुका है। संक्रमण के कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।