कोच्चि में 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी

By भाषा | Updated: November 16, 2020 19:46 IST2020-11-16T19:46:09+5:302020-11-16T19:46:09+5:30

Theft of jewelery worth Rs 1.5 crore in Kochi | कोच्चि में 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी

कोच्चि में 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी

कोच्चि, 16 नवंबर यहां के इलूर में चोरों ने आभूषण की एक दुकान से करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चोरों ने दुकान के अंदर तक पहुंचने के लिए इमारत की दीवार में छेद किया और भूमिगत तिजोरी को गैस कटर की मदद से काटा।

उन्होंने बताया कि चोरों ने 2.9 किलोग्राम वजन के स्वर्ण आभूषण और 25 किलोग्राम के चांदी के गहनों की चोरी कर ली जिसकी कुल कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये है।

पुलिस ने बताया कि आशंका है कि चोरी की वारदात को रविवार शाम साढ़े छह बजे से सोमवार सुबह सात बजे के बीच अंजाम दिया गया।

पुलिस ने बताया कि दुकान और इमारत में सीसीटीवी कैमरे नहीं होने की वजह से अपराधियों का सुराग लगाने में देरी हो रही है।

पुलिस ने बताया कि पास की इमारत में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है और मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Theft of jewelery worth Rs 1.5 crore in Kochi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे