नोएडा में तीन दुकानों में चोरी, व्यापारियों में रोष

By भाषा | Updated: July 23, 2021 15:11 IST2021-07-23T15:11:40+5:302021-07-23T15:11:40+5:30

Theft in three shops in Noida, anger among traders | नोएडा में तीन दुकानों में चोरी, व्यापारियों में रोष

नोएडा में तीन दुकानों में चोरी, व्यापारियों में रोष

नोएडा (उप्र), 23 जुलाई नोएडा सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला बाजार में तीन दुकानों का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने दुकानों में रखा कीमती सामान, नकदी आदि चोरी कर ली। घटना से व्यापारियों में भारी रोष है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में स्थित राजेंद्र गोयल की हार्डवेयर की दुकान, उनके पड़ोस में रहने वाले विवेक गुप्ता की गद्दे की दुकान, तथा एक अन्य हार्डवेयर की दुकान का बीती रात चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।

अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है, और इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं।

चोरी की इन घटनाओं से व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों का कहना है कि अगर पुलिस ने जल्द चोरों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Theft in three shops in Noida, anger among traders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे