कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-6 की नींव भरने का काम शुरू
By भाषा | Updated: December 21, 2021 20:49 IST2021-12-21T20:49:20+5:302021-12-21T20:49:20+5:30

कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-6 की नींव भरने का काम शुरू
मुंबई, 21 दिसंबर कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-6 के निर्माण के तहत इमारत की नींव भरने का काम शुरू किया गया है। संयंत्र का निर्माण कार्य कर रही रूसी कंपनी 'रोसातोम' ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कुडनकुलम की यह इकाई 1,000 मेगावाट क्षमता के छह रिएक्टर में से अंतिम है और प्रत्येक का निर्माण रूस के सहयोग से किया गया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, '' रिएक्टर भवन की नींव भरने की प्रक्रिया के साथ ही 20 दिसंबर 2021 को कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र की इकाई-6 की मुख्य निर्माण अवधि की शुरुआत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।