समाज के लिए मिसाल है कोरोनाकाल में चिकित्सकों का काम : मिश्र

By भाषा | Updated: June 30, 2021 20:10 IST2021-06-30T20:10:00+5:302021-06-30T20:10:00+5:30

The work of doctors in the Corona period is an example for the society: Mishra | समाज के लिए मिसाल है कोरोनाकाल में चिकित्सकों का काम : मिश्र

समाज के लिए मिसाल है कोरोनाकाल में चिकित्सकों का काम : मिश्र

जयपुर, 30 जून राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को कोरोना काल में अपने जीवन तक कर परवाह किए बगैर पूरे लगन से अपना काम करने वाले चिकित्सकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महामारी के दौरान उनकी सेवा, समाज के समक्ष एक मिसाल है और उनके इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

मिश्र प्राइवेट हॉस्पिटल्स एण्ड नर्सिंग होम्स सोसायटी तथा महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज एण्ड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित ‘डॉक्टर्स डे ईव‘ कार्यक्रम को ऑनलाइन सम्बोधित कर रहे थे।

राज्यपाल ने कोरोना काल में अहर्निश सेवाएं देते जीवन का बलिदान देने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को श्रद्धानमन करते हुए कहा कि जीवन ईश्वर प्रदत्त है परन्तु इस जीवन को बचाने का काम डॉक्टर करते हैं। राज्यपाल ने मरीजों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले राजस्थान के 79 चिकित्सकों की पुण्यात्मा की शांति तथा उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना भी की।

उन्होंने कहा कि चिकित्सक बगैर किसी भेदभाव के जीवन बचाने का काम करते हैं और महामारी में भी चिकित्साकर्मियों की सेवाएं शानदार रही हैं। उन्होंने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की पूर्व संध्या पर भारत रत्न डॉ. बी.सी. रॉय को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बंगाल के मुख्यमंत्री रहते हुए भी चिकित्सा सेवा के अपने काम को कभी नहीं छोड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The work of doctors in the Corona period is an example for the society: Mishra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे