कोविड-19 महामारी में माता-पिता को खोले वाली महिला को आंगनवाड़ी में मिली नौकरी
By भाषा | Updated: September 6, 2021 16:47 IST2021-09-06T16:47:56+5:302021-09-06T16:47:56+5:30

कोविड-19 महामारी में माता-पिता को खोले वाली महिला को आंगनवाड़ी में मिली नौकरी
भोपाल, छह सितंबर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के सांवेर में कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता को खोने वाली एक महिला को आंगनवाड़ी सहायिका नियुक्त किया गया है।
प्रदेश सरकार के अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने महिला को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने बताया कि महिला पर अपनी दो छोटी बहनों के भी जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि महिला की मां सांवेर तहसील के बीसकधेई गांव में आंगनबाड़ी सहायिका थी। उन्होंने बताया कि उसके माता-पिता की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई थी।
मंत्री सिलावट ने आश्वासन दिया कि महिला की दो छोटी बहनों को मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत पांच-पांच हजार रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जाएगी तथा इनकी शिक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।