वैवाहिक रिश्तों की वेबसाइट पर दोस्ती कर महिला से 4.22 लाख रुपये की ठगी
By भाषा | Updated: September 5, 2021 22:33 IST2021-09-05T22:33:24+5:302021-09-05T22:33:24+5:30

वैवाहिक रिश्तों की वेबसाइट पर दोस्ती कर महिला से 4.22 लाख रुपये की ठगी
वैवाहिक रिश्तों की वेबसाइट पर एक व्यक्ति ने एक महिला से दोस्ती कर कथित तौर पर उससे 4.22 लाख रुपये ठग लिए। नागपुर में कपिल नगर पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि महिला पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसके द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, अगस्त में वह विजय अभय खरे नामक एक व्यक्ति के संपर्क में आई जिसने खुद को अमेरिका का निवासी बताया था। अधिकारी ने कहा, “आरोपी ने महिला से कहा कि दो करोड़ रुपये का उसका एक उपहार दिल्ली हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क में फंसा है और 4.22 लाख रुपये जुर्माना देकर छूट सकता है। महिला ने यह रकम दे दी। इसके बाद आरोपी ने बात करनी बंद कर दी। तब महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।