छोटे बांध को सुदृढ़ कर मुल्लापेरियार का जलस्तर 152 फीट तक बढ़ाया जाएगा : मंत्री
By भाषा | Updated: November 5, 2021 20:33 IST2021-11-05T20:33:11+5:302021-11-05T20:33:11+5:30

छोटे बांध को सुदृढ़ कर मुल्लापेरियार का जलस्तर 152 फीट तक बढ़ाया जाएगा : मंत्री
थेनी (तमिलनाडु), पांच नवंबर मुल्लापेरियार बांध को लेकर केरल के साथ जारी गतिरोध के बीच तमिलनाडु के जल संसाधन मंत्री दुरईमुरुगन ने शुक्रवार को कहा कि छोटे बांध को सुदृढ़ कर मुल्लापेरियार जलाशय के जल स्तर को 152 फीट तब बढ़ाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि इस मुद्दे का समाधान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के ‘समय’पर हो सकता है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु और केरल के बीच करीब एक सदी पुराने बांध को लेकर गतिरोध चल रहा है। केरल का कहना है कि जलाशय सुरक्षित नहीं है और उसके स्थान पर नया बांध बनाने की जरूरत है जबकि तमिलनाडु का कहना है कि बांध अब भी मजबूत है।
तमिलनाडु के प्रबंधन में आने वाले मुल्लापेरियार बांध का निरीक्षण करने के बाद दुरईमुरुगन ने विपक्षी अन्नाद्रमुक पर भी हमला बोला जिसने इस मुद्दे पर राज्य सरकार का विरोध करने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि के पलानीस्वामी और ओ पनीरसेलवम सहित अन्नाद्रमुक का कोई भी शीर्ष नेता गत दस साल की सरकार में बांध को देखने नहीं आया।
विजयन ने हाल में बयान दिया था कि बांध अब भी ‘मजबूत’ है लेकिन केरल, तमिलनाडु से नए ढांचे पर बात करना चाहता है अगर वह सहमत हो। इसपर दुरईमुरुगन ने कहा कि उनके मन में केरल के मुख्यमंत्री को लेकर ‘बहुत सम्मान’ है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें लंबे समय से व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। वह ईमानदार और मित्रवत मुख्यमंत्री हैं। मेरा मानना है कि इस समस्या का समाधान उनके कार्यकाल में ही होगा।’’
मंत्री ने बताया कि बांध में जल भंडारण क्षमता को लेकर केंद्रीय जल आयोग द्वारा पेश प्रस्ताव पर विचार हो रहा है।उन्होंने राज्य ने वर्ष 1979 के बाद पहली बार बांध को मजबूत करने के लिए ‘ तत्काल, मध्य और दीर्घकाल के आधार पर कदम उठाए हैं और हम छोटे बांध को मजबूत कर जलस्तर 152 फीट तक बढ़ाना चाहते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।