भारत में कोविड-19 के कुल मामलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.8 प्रतिशत हुई

By भाषा | Updated: December 24, 2020 14:00 IST2020-12-24T14:00:01+5:302020-12-24T14:00:01+5:30

The total number of under-treatment patients in India is 2.8 percent in Kovid-19 cases. | भारत में कोविड-19 के कुल मामलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.8 प्रतिशत हुई

भारत में कोविड-19 के कुल मामलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2.8 प्रतिशत हुई

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड-19 का इलाज करा रहे लोगों की संख्या में कमी आने की जारी प्रवृत्ति से देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2.8 प्रतिशत रह गई है।

देश में इस समय 2,83,849 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और उपचाराधीन हैं।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 5,391 की कमी आई है।’’

उसने कहा कि करीब एक महीने (27 दिन) बाद रोजाना संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या संक्रमण के दैनिक नए मामलों से अधिक हो गई है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘देश में 24 घंटे की अवधि में केवल 24,712 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसी अवधि में 29,791 लोग संक्रमण से उबर गये हैं और इस तरह से उपचार करा रहे रोगियों की संख्या में कमी आई है।’’

उसने कहा, ‘‘भारत में पिछले 11 दिन से लगातार रोजाना आने वाले संक्रमण के मामलों की संख्या 30,000 से कम है।’’

इस समय देश में कुल करीब 97 लाख लोग (96,93,173) संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 79.56 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आए हैं।

महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक रोगी स्वस्थ हुए हैं जिनकी संख्या 7,620 है, जिसके बाद केरल में 4,808 और पश्चिम बंगाल में 2,153 लोग 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस से उबरे हैं।

मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के नए मामलों में 76.48 प्रतिशत 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से सामने आए हैं।

केरल में एक दिन में सर्वाधिक मामले सामने आए हैं जिनकी संख्या 6,169 रही। इसके बाद महाराष्ट्र में 3,913 और पश्चिम बंगाल में 1,628 संक्रमण के मामले आए हैं।

देश में 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण से 312 लोगों की मौत हुई है। मौत के नए मामलों में 79.81 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आए हैं। सर्वाधिक 93 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई। पश्चिम बंगाल में 34 और केरल में 22 लोगों की संक्रमण के कारण मृत्यु हो गई।

मंत्रालय के अनुसार भारत में संक्रमण से एक दिन में मौत के मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 12 दिन से यह संख्या 400 से कम बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The total number of under-treatment patients in India is 2.8 percent in Kovid-19 cases.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे