मुख्तार को उसके अपराधों की सजा मिलने का समय आ गया है : राज्य मंत्री
By भाषा | Updated: April 4, 2021 21:04 IST2021-04-04T21:04:36+5:302021-04-04T21:04:36+5:30

मुख्तार को उसके अपराधों की सजा मिलने का समय आ गया है : राज्य मंत्री
बलिया (उत्तर प्रदेश), चार अप्रैल उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने रविवार को कहा कि बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को अपराधों की सजा मिलने का समय आ गया है। उन्होंने दावा किया कि अंसारी को दुनिया के मुस्लिम देशों में स्वयं को मुस्लिमों के रक्षक के रूप में पेश करने के कारण विदेशों से धन मिलती था।
शुक्ल ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में बाहुबली विधायक अंसारी को लेकर पूर्ववर्ती सपा, बसपा व कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि अंसारी का पाप सिर पर चढ़ गया है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस प्रकरण में अंसारी का समर्थन और सहयोग करने वाले बहुत बड़े-बड़े नाम बेनकाब होंगे और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारें मुस्लिम तुष्टिकरण के कारण अंसारी का संरक्षण करती थीं, जिसके कारण उसका माफिया राज चलता था। राज्य मंत्री ने कहा कि योगी सरकार उसे दंडित कराने के लिए प्रयासरत है और उसका आर्थिक साम्राज्य तोड़ दिया गया है, अब वह गवाहों को डरा धमका नहीं सकते।
मंत्री ने कहा, ‘‘अंसारी को किये गए अपराध की सजा मिलने का समय आ गया है, इसलिए वह डरे हुए हैं।’’ अंसारी की गाड़ी पलटने के बयान को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कल क्या होगा, यह किसने देखा है। एम्बुलेंस प्रकरण को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच में परत दर परत सारे तथ्य सामने आ जायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।