टैंकर पुल की रेलिंग से टकराया, दो व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: December 27, 2021 17:51 IST2021-12-27T17:51:59+5:302021-12-27T17:51:59+5:30

The tanker collided with the railing of the bridge, two people died | टैंकर पुल की रेलिंग से टकराया, दो व्यक्तियों की मौत

टैंकर पुल की रेलिंग से टकराया, दो व्यक्तियों की मौत

देवरिया (उप्र), 27 दिसंबर उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना अंतर्गत गौरी बाजार कस्बे में सोमवार तड़के एक टैंकर के अनियंत्रित होकर रेलवे पुल की रेलिंग से टकरा जाने से इसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी।

पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गौरी बाजार थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने घटना के संबंध में बताया कि थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी टैंकर चालक अनिल प्रसाद (55), खलासी रणजीत प्रसाद (18) बैतालपुर तेल डिपो से रविवार रात तेल लेकर गोरखपुर गए थे। उन्होंने बताया कि तेल खाली करने के बाद वे वापस आ रहे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान गौरीबाजार कस्बे में ओवर ब्रिज पर तड़के करीब साढे तीन बजे चालक को झपकी आ गई जिसके कारण चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और वाहन रेलिंग से टकरा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The tanker collided with the railing of the bridge, two people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे