पेगासस जासूसी विवाद को लेकर तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा ने धरना दिया

By भाषा | Updated: July 20, 2021 18:32 IST2021-07-20T18:32:19+5:302021-07-20T18:32:19+5:30

The student wing of Trinamool Congress staged a sit-in over the Pegasus espionage controversy. | पेगासस जासूसी विवाद को लेकर तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा ने धरना दिया

पेगासस जासूसी विवाद को लेकर तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा ने धरना दिया

कोलकाता, 20 जुलाई तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा ने इजराइली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिये कथित तौर पर विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों की जासूसी किए जाने के विरोध में मंगलवार को कोलकाता में धरना दिया। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

इस दौरान छात्र संगठन के कार्यकताओं ने भाजपा नीत केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही केंद्र सरकार पर उसकी नीतियों का विरोध करने वालों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

तृणमूल छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष तृणांकुर भट्टाचार्य ने कहा कि वे नेताओं, पत्रकारों, उद्योगपतियों समेत अन्य की कथित जासूसी की रिपोर्ट के पीछे का सच उजागर करने की मांग कर रहे हैं।

भट्टाचार्य ने आरोप लगाया, '' नरेंद्र मोदी सरकार उन लोगों को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है जो उनकी नीतियों की आलोचना करते हैं। अब पेगासस प्रकरण यह दर्शाता है कि इस सरकार ने सभी हदें पार कर दी हैं।''

केंद्र को ''जन विरोधी'' करार देते हुए छात्र परिषद के सदस्यों ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार को लोगों की जासूसी करने से रोका जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The student wing of Trinamool Congress staged a sit-in over the Pegasus espionage controversy.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे