दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की बची खुराक का भंडार एक दिन से कम चलेगा: बुलेटिन

By भाषा | Updated: July 21, 2021 00:46 IST2021-07-21T00:46:42+5:302021-07-21T00:46:42+5:30

The stock of the remaining doses of anti-Covid-19 vaccine in Delhi will run for less than a day: Bulletin | दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की बची खुराक का भंडार एक दिन से कम चलेगा: बुलेटिन

दिल्ली में कोविड-19 रोधी टीके की बची खुराक का भंडार एक दिन से कम चलेगा: बुलेटिन

नयी दिल्ली, 20 जुलाई दिल्ली में कोरोना वायरस रोधी टीकों का जो भंडार बचा है वह एक दिन से भी कम चलेगा । यह जानकारी मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में दी गई।

सरकार द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह कोरोना वायरस रोधी टीकों की 2,63,170 खुराक शेष बची थी जिसमें से 1,95,290 खुराक कोविशील्ड की और 67,880 खुराक कोवैक्सीन की थीं। इसमें कहा गया है कि हालांकि, कोवैक्सीन की खुराक के भंडार में से केवल 20 प्रतिशत का उपयोग किया जाना है क्योंकि इसका भंडार सीमित है और इसकी आपूर्ति अनियमित है।

सोमवार को केवल 25,986 खुराक दी गईं, जिनमें से 16,704 पहली खुराक और 9,282 दूसरी खुराक थीं।

राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 93,83,468 खुराक दी जा चुकी है, जिसमें 22,25,292 दूसरी खुराक शामिल हैं। दिल्ली की वर्तमान टीकाकरण क्षमता प्रतिदिन 47,605 खुराक देने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The stock of the remaining doses of anti-Covid-19 vaccine in Delhi will run for less than a day: Bulletin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे