ममता के लिये ‘जय श्री राम’ का नारा, सांड को लाल कपडा दिखाने के समान है :विज

By भाषा | Updated: January 23, 2021 22:05 IST2021-01-23T22:05:12+5:302021-01-23T22:05:12+5:30

The slogan of 'Jai Shri Ram' for Mamta is like showing red cloth to the bull: Vij | ममता के लिये ‘जय श्री राम’ का नारा, सांड को लाल कपडा दिखाने के समान है :विज

ममता के लिये ‘जय श्री राम’ का नारा, सांड को लाल कपडा दिखाने के समान है :विज

चंडीगढ़, 23 जनवरी हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुये कहा कि उनके लिये ‘जय श्री राम’ का नारा ‘‘सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान’’ है और यही कारण है कि कोलकाता के समारोह में उन्होंने अपना भाषण रोक दिया ।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बोलने से ममता ने इंकार कर दिया क्योंकि उस समारोह में ‘जय श्री राम’ के नारे लगे थे ।

विज ने ट्वीट किया, ‘‘ममता बनर्जी के लिये ‘जय श्री राम’ का नारा सांड को लाल कपड़ा दिखाने के समान है और यही कारण है कि उन्होंने विक्टोरिया मेमोरियल में आज अपना भाषण रोक दिया ।’’

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती पर विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित समारोह में ममता ने भाषण देने से मना कर दिया जब वहां मौजूद भीड़ के एक वर्ग ने जय श्री राम का नारा लगाया ।

ममता ने कहा कि इस तरह का ‘अपमान’ अस्वीकार्य है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार का कार्यक्रम है न कि राजनीतिक कार्यक्रम। गरिमा होनी चाहिये । यह ठीक नहीं है कि किसी को बुला कर उसका अपमान किया जाना जाये । मैं नहीं बोलूंगी । जय बांग्ला । जय हिंद।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The slogan of 'Jai Shri Ram' for Mamta is like showing red cloth to the bull: Vij

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे