सीरम इंस्टीट्यूट बुधवार से केंद्र को न्यूमोकोकल टीके की आपूर्ति करेगी

By भाषा | Updated: April 6, 2021 20:52 IST2021-04-06T20:52:40+5:302021-04-06T20:52:40+5:30

The Serum Institute will supply the pneumococcal vaccine to the center from Wednesday | सीरम इंस्टीट्यूट बुधवार से केंद्र को न्यूमोकोकल टीके की आपूर्ति करेगी

सीरम इंस्टीट्यूट बुधवार से केंद्र को न्यूमोकोकल टीके की आपूर्ति करेगी

नयी दिल्ली, छह अप्रैल टीका बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) देश में विकसित न्यूमोकोकल टीके की आपूर्ति बुधवार से केंद्र को करना शुरू करेगी। सूत्रों ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

टीका निमोनिया, सेप्टीसीमिया और मेनेन्जाइटिस जैसे जानलेवा संक्रमण में बचाव का काम करता है।

टीके की खुराकें कोलकाता, मुंबई और करनाल में सरकारी चिकित्सा केंद्र भंडारों में बुधवार को भेजी जाएगी।

एसआईआई दिसंबर 2021 तक स्वास्थ्य मंत्रालय को टीके की 2.4 करोड़ खुराकों की आपूर्ति करने वाली है। कंपनी देश में टीके की 37 खेप भेजेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2020-21 के केंद्रीय बजट भाषण में देश में विकसित न्यूमोकोकल टीके की घोषणा की थी जिसके दो दिनों के बाद ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके लिए कंपनी को आर्डर दे दिया था।

सीतारमण ने कहा था कि इससे सालाना 50,000 मौतों को रोकने में मदद मिलेगी।

भारत के औषधि नियामक ने पिछले साल जुलाई में न्यूमोकोकल पॉलीसैकेराइड संयुग्म टीके के लिए मंजूरी प्रदान कर दी थी। इससे पहले एसआईआई द्वारा पेश तीसरे चरण के क्लीनिक ट्रायल के आंकड़ों की समीक्षा की गयी थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नवजात बच्चों में स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया के कारण गंभीर बीमारी और निमोनिया के खिलाफ टीकाकरण के लिए इस टीके का इस्तेमाल किया जाता है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा था कि निमोनिया से बचाव के लिए देश में विकसित यह पहला टीका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Serum Institute will supply the pneumococcal vaccine to the center from Wednesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे