"बड़े अच्छे लगते हैं" का दूसरा सीजन जल्द होगा शुरू

By भाषा | Updated: August 12, 2021 15:47 IST2021-08-12T15:47:45+5:302021-08-12T15:47:45+5:30

The second season of "Bade Achhe Lagte Hain" will start soon | "बड़े अच्छे लगते हैं" का दूसरा सीजन जल्द होगा शुरू

"बड़े अच्छे लगते हैं" का दूसरा सीजन जल्द होगा शुरू

मुंबई, 12 अगस्त बहुचर्चित टेलीविजन शो ‘‘बड़े अच्छे लगते हैं’’ का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है और इसमें इस बार अभिनेता नकुल मेहता तथा अभिनेत्री दिशा परमार अहम किरदार के रूप में नजर आएंगें।

एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो का पहला सीजन दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ था, जिसमें राम कपूर और साक्षी तंवर ने प्रमुख भूमिका निभाई थी।

एकता ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर शो के नये सीजन का प्रोमो वीडियो साझा कर इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘बड़े अच्छे लगते हैं, आइए राम और प्रिया से मिलिए।’’

दरअसल, शो में राम और प्रिया दोनों अहम किरदारों के नाम हैं।

नकुल और दिशा इससे पहले 2012 में प्रसारित स्टार प्लस के हिट शो ‘‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा’’ में साथ नजर आए थे।

गौरतलब है कि छोटे पर्दे पर ‘‘बड़े अच्छे लगते हैं’’ का पहला सीजन सोनी टेलीविजन पर 2011 में प्रसारित होना शुरू हुआ था। इस शो की कहानी एक मध्यम आयु वर्ग के जोड़े राम और प्रिया के जीवन पर आधारित थी। शो बेहद सफल और लोकप्रिय रहा था, तथा जुलाई 2014 तक इसके 600 से अधिक ऐपिसोड प्रसारित किए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The second season of "Bade Achhe Lagte Hain" will start soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे