लाइव न्यूज़ :

विस चुनावों के नतीजों से 2024 में केंद्र की सत्ता में कांग्रेस की वापसी का रास्ता खुलेगा : चांडी

By भाषा | Updated: March 31, 2021 15:54 IST

Open in App

(आसिम कमाल)

नयी दिल्ली, 31 मार्च कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि केरल और कुछ अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से उनकी पार्टी की एक बार फिर से राष्ट्रीय राजनीति के फलक पर वापसी और 2024 में केंद्र की सत्ता में आने का रास्ता खुलेगा।

केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाले मोर्चे यूडीएफ की तरफ से मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में शुमार चांडी ने यह भी कहा कि उनके गठबंधन के जीतने की स्थिति में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला करने में कोई समस्या नहीं होगी और इस संदर्भ में पार्टी आलाकमान का निर्णय सभी नेताओं को स्वीकार होगा।

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में इस बात पर जोर दिया कि पिछली बार की तरह इस चुनाव में भी राज्य में भाजपा हाशिये पर रहेगी। साल 2016 के केरल विधानसभा चुनाव में भाजपा को एक सीट हासिल हुई थी।

उन्होंने केरल विधानसभा चुनाव में संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के जीत की उम्मीद जताते हुए कहा कि माकपा की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने पिछले चुनाव में जनता से कई वादे किए थे, लेकिन पांच साल तक सत्ता में रहने के बावजूद एक भी वादा पूरा नहीं किया।

चांडी ने कहा, ‘‘पिछले चुनाव में एलडीएफ ने यूडीएफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए, लेकिन गत पांच वर्षों में वो कुछ नहीं कर पाए।’’

कांग्रेस महासचिव ने भाजपा और वाम मोर्चे के बीच मिलीभगत होने का दावा किया और आरोप लगाया कि ये दोनों सार्वजनिक रूप से एक दूसरे पर छींटाकशी करते हैं, लेकिन अंदरखाने दोनों का मकसद कांग्रेस को हराना है।

चांडी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि केरल, असम, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी के विधानसभा चुनावों से कांग्रेस का राष्ट्रीय राजनीति में एक बार फिर उभार होगा तथा 2024 में केंद्र की सत्ता में वापसी की दिशा में बढ़ने का सिलसिला शुरू होगा।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, ‘‘हम (इन राज्यों) में उत्साजनक नतीजों की उम्मीद करते हैं।’’

‘मेट्रोमैन’ ई श्रीधरन के भाजपा में शामिल होने पर केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘श्रीधरन एक अच्छे इंसान और बेहतरीन टेक्नोक्रेट हैं’ लेकिन राजनीति में कदम रखने का उनका फैसला सही नहीं है।

यूडीएफ की जीत की स्थिति में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के बारे में पूछने पर चांडी ने कहा, ‘‘नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बातचीत करके आलाकमान फैसला करता है। यह एक प्रक्रिया है।’’

खुद की दावेदारी से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा। इस पर आलाकमान को फैसला करना है। यह मैं जरूर कह सकता हूं कि हमें बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री का चयन करने में कोई समस्या नहीं होगी।’’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आलाकमान जो भी फैसला करेगा, वो सभी नेताओं को स्वीकार होगा।

गौरतलब है कि केरल में सभी 140 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा। दो मई को मतगणना होगी। प्रदेश में यूडीएफ और एलडीएफ के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

क्रिकेटआईपीएल की मेजबानी जारी रखेगा चिन्नास्वामी स्टेडियम, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं क्रिकेट प्रेमी हूं, दुर्घटना दोबारा न हो

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें