उत्तराखंड में ‘लव जिहाद’ की समस्या दूसरे राज्यों जितनी बड़ी नहीं है : मुख्यमंत्री रावत
By भाषा | Updated: April 10, 2021 19:22 IST2021-04-10T19:22:59+5:302021-04-10T19:22:59+5:30

उत्तराखंड में ‘लव जिहाद’ की समस्या दूसरे राज्यों जितनी बड़ी नहीं है : मुख्यमंत्री रावत
हरिद्वार, 10 अप्रैल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि ‘लव जिहाद’ की समस्या उत्तराखंड में दूसरे राज्यों जितनी बड़ी नहीं है, लेकिन जोर दिया कि वह इसे रोकने के लिए जरूर कदम उठाएंगे।
विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शक मंडल की बैठक में शुक्रवार को रावत ने कहा कि उन्होंने राज्य में इस समस्या के संबंध में पता करने के लिए अधिकारियों के साथ हाल में बैठक की थी।
रावत ने कहा, ‘‘यह (लव जिहाद) यहां दूसरे राज्यों जितनी बड़ी समस्या नहीं है। लेकिन यह निश्चित है कि मैं इसे रोकने के लिए कदम उठाऊंगा।’’
सूत्रों ने बताया कि बैठक में पूरी तरह लव जिहाद का मुद्दा छाया रहा और धार्मिक नेताओं ने इस समस्या के समाधान के लिए कठोर कानून बनाने की मांग की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।