परी अखाड़ा की अध्यक्ष ने आईजी से मिलकर अपने लिए सुरक्षा मांगी
By भाषा | Updated: March 17, 2021 19:27 IST2021-03-17T19:27:57+5:302021-03-17T19:27:57+5:30

परी अखाड़ा की अध्यक्ष ने आईजी से मिलकर अपने लिए सुरक्षा मांगी
हरिद्वार, 17 मार्च अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से अपनी जान को खतरा बताते हुए परी अखाड़ा की अध्यक्ष साध्वी त्रिकाल भवंता ने बुधवार को कुंभ मेला पुलिस महानिरीक्षक से मिलकर अपने लिए सुरक्षा मांगी ।
कुंभ मेला पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने कहा कि उनकी शिकायत की सत्यता का परीक्षण करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी ।
त्रिकाल भवंता ने आरोप लगाया कि महंत नरेंद्र गिरी द्वारा उन्हें बार—बार अपमानित किया जाता है और उनसे उन्हें व्यक्तिगत तौर पर खतरा है।
उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपमानित किए जाने के मामले में अदालत द्वारा तलब किए गए 10 लोगों में महंत गिरी भी शामिल हैं और इसलिए उन्होंने कुंभ मेला पुलिस महानिरीक्षक से मिलकर अपने लिए सुरक्षा की मांग की है।
साध्वी भवंता ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के लिए अलग से परी अखाड़ा बनाया गया है और वह कुंभ में साधु-संतों से अलग समय में स्नान करने की बात भी करती हैं जिससे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नाराज हैं और बार-बार उनका अपमान करते रहते हैं।
परी अखाड़ा की शिकायत के संबंध में गुंज्याल ने कहा कि परी अखाड़ा की तरफ से उन्हें एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जिसकी सत्यता की जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।