पायलट ने लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की
By भाषा | Updated: March 13, 2021 21:20 IST2021-03-13T21:20:49+5:302021-03-13T21:20:49+5:30

पायलट ने लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की
जयपुर, 13 मार्च राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच लोगों से स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
पायलट ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘देश व प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। अतः कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘देश में निर्मित कोरोना वायरस का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। अफवाहों से दूर रहें और अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।'’
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 201 नये मामले शनिवार को सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,22,719 हो गई है। राज्य में इस संक्रमण से 2,789 लोगों की मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।